अमरोहा: बिना नक्शा पास कराए बस रही थी अवैध कॉलोनी...MDA ने चला दिया बुलडोजर
By Monis Khan
On

गजरौला,अमृत विचार। अवैध प्लाटिंग पर बुधवार को एमडीए का बुलडोजर चला। प्लाटिंग करने वालों ने विरोध किया लेकिन पुलिस की कार्रवाई की चेतावनी के बाद उन्होंने विरोध बंद कर दिया।
गजरौला में कई स्थानों पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है। बीते दिनों भी एमडीए की टीम अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया था। बुधवार को एमडीए की टीम ने क्षेत्र के सादुल्लेपुर रोड पर एक भाजपा नेता द्वारा की जा रही प्लाटिंग पर पहुंची व बुलडोजर चलवाया।
प्लाटिंग करने वाले लोग मौके पर पहुंचे और विरोध शुरू कर दिया। एमडीए अधिकारियों के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। एमडीए के अधिकारी योगेश गुप्ता ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए ही अवैध तरीके से प्लाटिंग कर दी गई थी। नोटिस भी भिजवाया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद बुल्डोजर से प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया है।