रामपुर: बेकाबू क्रेन की चपेट में आकर बाइक सवार रसोइया की मौत
By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। क्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार रसोइया की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जिला मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे के गांव भीतखेड़ा निवासी अर्जुन 42 सिविल लाइन स्थित होटल पंजाबी रसोई में तंदूर पर काम करता था। वह बुधवार रात काम निपटाकर घर जा रहा था तभी मुरादाबाद रोड पर हरियाणा ढाबे के पास क्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद लोग मौके पर दौड़ पड़े। उसके बाद अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।