कासगंज: गांव में विवाद की सूचना पर पहुंचे पुलिस वालों की फाड़ी वर्दी...गाड़ी में आग लगाने की कोशिश
कासगंज, अमृत विचार। गांव उकुर्री में झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरबी 1128 पर तैनात पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया। पुलिस कर्मियो की वर्दी फाड़ी, वाहन में आग लगाने की कोशिश की। इस मामले में पीड़ित पुलिस ने सात नामजद सहित पांच, सात अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में हैरत की बात यह कि पुलिस कर्मियों की पिटाई के बाद सत्ताधारी नेता कोतवाली में फैसला कराने पहुंच गये, लेकिन कोतवाल के आगे उनकी एक नहीं चली। मुकदमा दर्ज हो गया।
सोरों कोतवाली क्षेत्र में पीआरबी 1128 पर दिलीप कुमार कांस्टेबल के रूप में तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर बताया गुरूवार की सुबह 6:54 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि राजेंद्र पुत्र यादराम निवासी उकुर्री ने सूचना दी कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर रहे हैं। पीआरबी मौके पर पहुंच गई। पीआरबी पर कुल तीन पुलिसकर्मी तैनात थे। जिनमें मनोज कुमार,दीपक कुमार, दिलीप। कुमार। इसी बीच गांव के बीरेंद्र,बल्लू, भूरे, देवेंद्र, पूनम, संतोषी, मीरा के अलावा पांच सात अज्ञात लोग लाठी डंडा लेकर आ गये। पुलिस कर्मियों को घेर कर मारपीट करने लगे। वर्दी फाड़ दी। पीआरबी 1128 में आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस कर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर वैंरग लौट आये। थाने में आकर उक्त सात नामजद सहित पांच, सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले सात नामजद सहित पांच, सात अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस की पिटाई का फैसला कराने पहुंच सत्ताधारी
गांव में उकुर्री में पुलिस कर्मियों की हुई पिटाई का फैसला करने के दबंग ग्रामीणों की पक्ष से दो सत्ताधारी जन प्रतिनिधि भी पहुंच गये, लेकिन मामला पुलिस की पिटाई का था, इसलिए कोतवाल ने दोनों नेताओं की एक बात नहीं सुनी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करा दिया।
