मुरादाबाद: तेंदुए की दहशत...वन विभाग के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पाकबड़ा, अमृत विचार। गांव में तेंदुए की दहशत बरकरार है। गुरुवार शाम लोगों ने वन विभाग के प्रति रोष व्यक्त किया। सभी ने वन विभाग के खिलाफ नारे लगाए। लोगों का कहना था कि डर की वजह से रोजाना सो नहीं पा रहे हैं।

थाना क्षेत्र के गांव लोधीपुर राजपूत, गुरेठा, गिंदोड़ा के आसपास के गांवों समेत लोगों में तेंदुए की दहशत बरकरार है। बुधवार की रात को लोदीपुर के गांव में घर से तेंदुआ कुत्ते को उठाकर ले गया था। उसके बाद सुबह उसका अधखाया शव खेतों में पड़ा मिला। गुरुवार की शाम तेंदुए की दहशत के चलते गांव के लोग सड़क पर आ गए और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने बताया कि तेंदुए की दहशत की वजह से लोग घर में भी चैन से नहीं सो पा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी अनुज सिंह को भी बताया गया तो उन्होंने कहा कि पिंजरा लगवा देंगे। थाना पाकबड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी को शांत कराया।

 ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान भी चुप हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगर कल पिंजरा नहीं लगवाया जाता है तो हाईवे पर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान अमरजीत सिंह, देवेंद्र पाल मालिक, मनीष कुमार,दीपक मलिक, महेश कुमार, सोमवीर सिंह, ललित कुमार, प्रियांशु गौतम,लवकेश कुमार, विवेक कुमार, रितिक कुमार, तिलक राज, लखविंदर कुमार, रंजीत कुमार आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार