UP : जारी है आंधी-तूफान का कहर, मौसम विभाग का अनुमान, 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं

UP : जारी है आंधी-तूफान का कहर, मौसम विभाग का अनुमान, 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटों में आंधी तूफान और वर्षा जनित हादसों में कम से कम 49 लोगों की मृत्यु हुयी है जबकि कई अन्य घायल हुये हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान आंधी वर्षा का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है। हालांकि मौसम का यह मिजाज 29 मई तक बना रहने के आसार हैं। विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज आंधी का अनुमान है। 

इस दौरान बिजली चमकने और वर्षा के आसार हैं। आमजनो को सलाह दी जाती है कि मेघ गर्जन और वज्रपात की दशा में पेड़ के नीचे अथवा खुले में खड़ा न हों। राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 मई रात आठ बजे से 22 मई शाम चार बजे के बीच 21 जिलों में आंधी तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं में 49 लोगों की अकाल मृत्यु हो गयी है। 

इस दौरान गाजियाबाद में दो,मेरठ में चार,बुलंदशहर में तीन,औरैया में चार, कासगंज और फतेहपुर में पांच-पांच,गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, एटा और कन्नौज में तीन-तीन, फिरोजाबाद और कानपुर देहात में दो-दो,अलीगढ, हाथरस, चित्रकूट,अंबेडकरनगर,अमेठी, अयोध्या,आजमगढ और उन्नाव में एक एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना है।

ये भी पढ़े : UP ATS ने पकड़े पाकिस्तानी जासूस, एक दिल्ली और दूसरा वाराणसी से गिरफ्तार