अस्पतालों में अलर्ट फिर भी बदइंतजामी, सीएचसी में नहीं है किट तो कैसे हो कोविड की जांच
लखनऊ,अमृत विचार। दुनिया के कई देशों में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़ने और देश में भी कई मरीज मिलने के बाद प्रदेश के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है। किंतु अस्पतालों में कोविड के लक्षण वालों की जांच शुरू नहीं हो पाई है। सीएचसी पर कोविड किट तक नहीं है। ऐसे में लक्षण वाले आने वाले मरीजों को डॉॅक्टर वॉयरल मानकर इलाज कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है किट की आपूर्ति अभी तक न मिलने से जांच शुरू नहीं हुई है।
जिला अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयों में अलर्ट
थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में कोविड संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयों को अलर्ट किया गया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश बीते दिनों मुख्यमंत्री ने दिए हैं। बेड आरक्षित करने संग ऑक्सीजन प्लांट दुरुस्त रखने के निर्देश मिले हैं। अहम बात यह है कि अभी तक सरकारी अस्पतालों में जांच शुरू नहीं हुई है।
किट न होने से ठप पड़ी जांच
लक्षण वाले मरीजों को दवा देकर वापस किया जा रहा है। जांच के पुख्ता इंतजाम तक नहीं किए गए हैं। ऐसी ही स्थिति सीएमओ के अधीन संचालित 20 सीएचसी का भी है। जहां पर जांच किट न होने से जांच ठप पड़ी है। अफसरों का कहना है कॉरपोरेशन से किट नहीं मिली है। ऐसे में जांच ठप पड़ी है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक, जांच किट मुहैया कराकर जरूरत होने पर लक्षण वाले मरीजों की जांच कराई जाएगी।
