अमेठीः तिलोई में दो टैंकरों की आमने-सामने भीषण टक्कर, एक चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमेठी। जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के कस्बा तिलोई में दो टैंकरों की आमने-सामने की टक्कर में एक टैंकर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि थाना क्षेत्र के कस्बा तिलोई में शराब के ठेके के निकट शुक्रवार देर रात कानपुर की तरफ से आ रहे एक टैंकर की सामने से आ रहे टैंकर से टक्कर हो गई, जिसमें एक टैंकर के चालक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कस्बा जायस निवासी अवधेश सोनकर (32) के रूप में हुई है। मोहनगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। भाषा आनन्द

यह भी पढ़ेः 'आतंक के सामने चुप नहीं बैठेंगे', ऑपरेशन सिंदूर पर शशि थरूर का दो टूक

संबंधित समाचार