मुरादाबाद : कांग्रेस ने ज्वैलर्स पर लगाए स्टांप चोरी और जालसाजी के आरोप, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला कांग्रेस कार्यालय विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्वैलर्स की स्वामिनी पर स्टांप चोरी और फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए जांच कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर के नेतृत्व में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के नेताओं ने जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि ज्वैलर्स की ओर से कराई गई रजिस्ट्री में महत्वपूर्ण तथ्य छिपाकर स्टांप ड्यूटी चोरी की गई है। रजिस्ट्री में जिस ऊपरी माले के तीन कमरों और दो आंगनों का दावा किया गया है, उसका दस्तावेजों में कोई उल्लेख नहीं है। रजिस्ट्री में केवल भूतल का ही जिक्र है, जबकि जिस प्रथम तल की बात की जा रही है, उसकी कीमत व स्टांप ड्यूटी इससे कहीं अधिक बनती है। ऐसे में यह सीधे तौर पर चोरी और धोखाधड़ी का मामला बनता है। नेताओं ने ज्ञापन के साथ रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेजों के क्रमांक भी सौंपे और आरोप लगाया कि सब रजिस्ट्रार भी मिलीभगत में शामिल हैं। कांग्रेस नेताओं ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने जानकारी दी कि वे आयकर विभाग के अधिकारियों से मिलेंगे और ज्वैलर्स की आय का स्रोत खंगालने की मांग करेंगे। डीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में अरशद परवेज, मोहम्मद अब्बास, निवेश गुम्बर, अधिवक्ता राजेश पाल और जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दानिश सैफी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: तेंदुए की दहशत...वन विभाग के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

संबंधित समाचार