बिजनौर : जमीन के विवाद को लेकर बड़े भाई को मारी गोली
बिजनौर, अमृत विचार: जमीन के विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। उसे मेरठ रेफर किया गया।
बिजनौर के कोतवाली देहात के गांव बाकपुर निवासी राजकुमार पुत्र तारा सिंह बिजनौर जिला जजी में बाबू है। उसका अपने छोटे भाई सत्येंद्र से जमीन पर मेड़ को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। शुक्रवार की सुबह दोनों भाइयों फिर से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि सत्येंद्र ने तमंचे से राजकुमार को गोली मार दी जिससे राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। राजकुमार को उसके परिजन जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़ें - बिजनौर : बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत, दो घायल
