UP: सहारनपुर में कार सवार युवकों ने कॉलेज छात्र को दिनदहाड़े मारी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार को एक निजी कॉलेज में परीक्षा देने आए एक छात्र की कुछ युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद हमलावर कार से फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि थाना नागल के अंतर्गत निजी कॉलेज में आज फार्मेसी की परीक्षा थी। परीक्षा के बाद कुछ छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। जब कुछ छात्रों ने मारपीट करने वाले युवकों को पकड़ने की कोशिश की, तो हमलावरों ने गोली चला दी, जिससे एक छात्र गोली लगने से घायल हो गया। घायल छात्र को आनन-फानन में चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जैन ने बताया कि मृतक छात्र आशु (20) इन्द्रप्रस्थ कॉलेज में परीक्षा देने आया था। इस घटना के बाद हमलावर कार में सवार होकर फरार हो गए। गोली चलते ही पूरे क्षेत्र में एक बार अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि मृतक छात्र के परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है। हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेः India Test Squad Announcement: शुभमन गिल को मिली टेस्ट टीम की कमान, जानें क्या रहा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का हाल

संबंधित समाचार