शिक्षकों पर गिरी गाज : लंबे समय से स्कूल से गैर हाजिर दो हेडमास्टर समेत नौ शिक्षक बर्खास्त
Nine teachers dismissed in Barabanki : बिना किसी सूचना या अवकाश लिए लंबे समय से गायब नौ शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इन सभी को जवाब देने व पक्ष रखने के अवसर दिए गए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। हाईकोर्ट ने भी ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस क्रम में बाराबंकी में लगातार विद्यालय से गायब चल रहे नौ शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। फिलहाल इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
बर्खास्तगी की यह कार्रवाई बेसिक शिक्षा विभाग में शनिवार को की गई है। अलग अलग विद्यालयों में प्रधान अध्यापक से लेकर सहायक अध्यापक पद पर तैनात कुल नौ शिक्षक लंबे समय से अपने तैनाती वाले स्कूल से नदारद चल रहे थे। इन शिक्षकों ने अब तक अपनी गैर हाजिरी को लेकर विभाग में न अपना पक्ष रखा और न ही कारण ही बताया। विभाग की ओर से भी इन्हे जवाब देने के अवसर दिए गए पर शिक्षकों की ओर से कोई उत्तर नहीं मिला। उच्च न्यायालय ने भी अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि बिना किसी सूचना या अवकाश के लगातार अनुपस्थित रहने पर सख्त कार्रवाई की जाए।
इस क्रम में विकास खंड हरख के प्राथमिक विद्यालय दुराजपुर में तैनात प्रधानाध्यापक गौरव प्रकाश वर्मा, ब्लाक बनीकोडर के प्राथमिक विद्यालय बसैगापुर के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, ब्लाक रामनगर के प्राथमिक विद्यालय डड़ियामऊ के सहायक अध्यापक संजीव कुमार सिंह, ब्लाक देवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय खेवली की सहायक अध्यापिका नीरजा दीक्षित, ब्लाक निन्दूरा के प्राथमिक विद्यालय बिसई की सहायक अध्यापिका किरन तिवारी, ब्लाक पूरेडलई प्राथमिक विद्यालय उदईमऊ की सहायक अध्यापिका शमा परवीन, ब्लाक सिद्धौर के प्राथमिक विद्यालय लाखूपुर की सहायक अध्यापिका नेहा त्रिपाठी, ब्लाक त्रिवेदीगंज के प्राथमिक विद्यालय टिगुई खेड़ा की सहायक अध्यापिका रचना व फतेहपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रमपुरवा में तैनात सहायक अध्यापक अब्दुल वहीद हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश के क्रम में बिना किसी सूचना या अवकाश के विद्यालय से लगातार अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध पदच्युत की कार्रवाई की गई है। कई बार जवाब मांगे जाने पर भी इनके द्वारा अपना पक्ष नहीं रखा गया।
यह भी पढ़ें:- 'बिजली नहीं तो बीन बजाया', भैंस को बिजली विभाग का पट्टा पहनाया, प्रदर्शन का अपनाया अनोखा अंदाज
