मोनाली ठाकुर ने किया अमेरिका टूर का ऐलान, न्यूयॉर्क, बॉस्टन और फ्लोरिडा में करेंगी लाइव परफॉर्मेंस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी पार्श्वगायिका मोनाली ठाकुर ने अपने अमेरिका टूर की घोषणा की है जो न्यूयॉर्क, बॉस्टन और फ्लोरिडा में होगा। मोनाली ठाकुर ने अपने यूएस टूर का ऐलान कर दिया है, जिसमें वो न्यूयॉर्क, बॉस्टन और फ्लोरिडा जैसे शहरों में परफॉर्म करेंगी। 

https://www.instagram.com/p/DJ9bxrmRbHY/?igsh=MXB5dHkwNWllNzQ3MQ==

मोनाली ठाकुर ने आयोजकों के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर मोनाली ठाकुर यूएस फोनिक्स टूर का आधिकारिक ऐलान किया है। इस खास मौके पर उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है,यूएसएहो जाओ तैयार आ रही हैं मोनाली ठाकुर अपने फोनिक्स टूर 1.0 के साथ। टिकट बुक करो अभी sulekha.com और jaiho.com पर, और तैयार हो जाओ न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और बॉस्टन में सुरों से सजी कुछ यादगार शामों के लिए। और हां, जल्द ही और भी शहरों के नाम होंगे ऐड जुड़े रहो हमारे साथ। 

मोनाली ठाकुर इन दिनों लगातार एक के बाद एक टूर में बिज़ी हैं और अपनी दिलकश आवाज़ से दुनियाभर के श्रोताओं को दीवाना बना रही हैं। उनकी गायकी में जो मिठास और जादू है, वो हर मंच पर साफ झलकता है। अपनी बेहतरीन आवाज़ और शानदार परफॉर्मेंस के ज़रिए मोनाली ने हर बार दर्शकों के दिलों पर राज किया है। वह एक ऐसी वर्सेटाइल कलाकार हैं जो कई भाषाओं में गाने गाकर ये साबित कर चुकी हैं कि असली टैलेंट भाषा की सीमाओं से परे होता है। 

यह भी पढ़ेः ‘मैं भाजपा के लिए काम नहीं करता...’, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जानें क्या बोले शशि थरूर?

संबंधित समाचार