गोंडा: शिक्षक से मारपीट करने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक को बीएसए ने किया सस्पेंड
गोंडा, अमृत विचार। स्कूल परिसर में बच्चों के सामने अपने ही सहायक अध्यापक के साथ मारपीट करने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। दो सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद बीएसए की तरफ से कार्रवाई की गई है। निलंबित प्रधानाध्यापक को ब्लॉक संसाधन केंद्र से संबद्ध किया गया है और प्रकरण की जांच झंझरी ब्लॉक के बीईओ को सौंपा गया है।
करनैलगंज के कंपोजिट स्कूल रामपुर टेपरा में कार्यरत सहायक अध्यापक अजय कुमार बीते 12 अप्रैल को देर से स्कूल पहुंचे थे और उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बना दिया था। इसी बात को लेकर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक गजाधर सिंह से उनकी बहस हो गई थी। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक जा पहुंची थी और दोनों शिक्षक बच्चों के सामने ही आपस में भिड़ गए थे। दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर बीएसए अतुल तिवारी ने घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन कर रिपोर्ट मांगी थी। टीम ने जांच के दौरान पाया कि सहायक अध्यापक के देर से विद्यालय पहुंचने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई और बच्चों के सामने दोनों शिक्षकों ने मारपीट की। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि विद्यालय में अक्सर इस तरह के विवाद होते रहते हैं जिससे बच्चों की मनोदशा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और पठन-पाठन प्रभावित होता है। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक गजाधर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए अतुल तिवारी ने बताया कि निलंबित शिक्षक को ब्लॉक संसाधन केंद्र करनैलगंज से संबद्ध किया गया है और प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी झंझरी डॉ. समय प्रसाद पाठक को सौंप दी गई है।
यह भी पढ़ें : लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, कल ही रिलेशनशिप को लेकर किया था पोस्ट
