Bareilly: देवरनियां के इस गांव में ताबड़-तोड़ चोरियां...एक ही रात तीन घरों में लाखों का माल साफ

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

देवरनियां, अमृत विचार। कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के एक गांव के तीन घरों में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर समेत लाखों के माल पर हाथ साफ किया हैं। इस घटना के बाद गांव में चोरों की दहशत से लोग परेशान हैं।

मामला कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के गांव इटौआ में 24/25 मई की मध्य रात्रि में हुआ। जहां अज्ञात चोरों नें तीन घरों को निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने गांव निवासी मोहनलाल के घर मे धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर समेत 25 हजार रुपए नकद पार कर दिए। इसके अलावा इसी गांव के रहने वाले प्रेमराज पुत्र रोशनलाल के घर से भी सोने-चांदी के जेवर समेत पांच हजार रुपये ले गए। जबकि झुन्नालाल पुत्र नेमचन्द्र के घर से मंगलसूत्र और पायल ले गए। 

रिपोर्ट दर्ज कराने को मोहनलाल की तरफ से तहरीर कोतवाली में दी गई। मगर देर शाम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। एक ही रात में तीन घरों में चोरी की घटना ने पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान जरूर खड़ा कर दिया है। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया  है। 

संबंधित समाचार