लखीमपुर खीरी: चोरों ने पांच घरों को बनाया निशाना...नकदी समेत लाखों के जेवर लेक चंपत
बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव पुलिस चोरों के सामने पस्त होती दिख रही है। पुलिस अफसरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उसका चोरों पर कोई जोर नहीं चल पा रहा है। पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोरों ने रविवार की रात गांव प्रतापुरवा के पांच घरों को निशाना बनाया। दो घरों से चोर 30 हजार की नकदी समेत करीब पांच लाख के सोने-चांदी के जेवर व अन्य सामान बटोर ले गए, जबकि तीन घरों में चोरी का असफल प्रयास किया गया।
रविवार की रात चोरों ने प्रतापपुर गांव में धावा बोल दिया। गांव निवासी रहमान पुत्र हजरत अली के घर से चोर बक्सों में रखी 20 हजार रुपये की नकदी व करीब तीन लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। पड़ोस में ही उनके भाई रिजवान पुत्र हसरत के घर को निशाना बनाते हुए 10000 की नगदी व करीब 2 लाख के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने बताया कि वह रोज की तरह रविवार की रात भी अपने घरों में सो रहे थे। सुबह जब सोकर उठे तो कमरों में बिखरा सामान देख कर उनके पैरों तले की जमीन मानो खिसक गई।
बक्सों और अलमारियों के ताले टूटे पड़े थे। चोरों ने गांव के ही एक राम पुत्र रफी के मकान के दक्षिण दिशा में लगे विंडो को तोड़कर घर में घुसकर लाकर वह कमरों के ताले तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन असफल रहने रहे। चोरों ने बाबूराम पुत्र स्वामी दयाल की छत पर चढ़ने के लिए रखी सीढी को उठाकर पड़ोसी महेश के मकान के पीछे सीढ़ी लगा दी और छत पर चढ़ गए।
महेश ने बताया कि वह परिवार के लोग छत पर सो रहे थे, जिस कारण चोर घटना को अंजाम देने में असफल रहे। एक ही रात दो घरों में चोरी और तीन घरों में चोरी के प्रयास की जानकारी होते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
प्रभारी निरीक्षक नीमगांव आलोक धीमान दो सगे भाईयों के घर में चोरी हुई है। तीन घरों में चोरी का प्रयास किया गया है। पुलिस मौके पर गई थी। घटना की जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
