25 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म 'OG', पवन कल्याण के साथ Action Drama करते नजर आएंगे इमरान हाशमी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई । पावर स्टार पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ओजी 25 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म ओजी के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर इस फिल्म की दुनिया भर में नई रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है। फिल्म ओजी 25 सितंबर, 2025 को भव्य वैश्विक रिलीज के लिए तैयार है। सुजीत द्वारा निर्देशित फिल्म ओजी में हाई-ऑक्टेन एक्शन, दमदार अभिनय और एक मनोरंजक कहानी का मिश्रण है। 

इस फिल्म में पवन कल्याण जबरदस्त अवतार में हैं, जिसे देखने के लिए प्रशंसक बड़े पर्दे पर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ओजी तेलुगु फिल्म उद्योग में इमरान हाशमी की पहली फिल्म है। पवन कल्याण के साथ उनका तीव्र आमना-सामना फिल्म के प्रमुख आकर्षणों में से एक होने वाला है, जो प्रत्याशा के स्तर को और भी अधिक बढ़ा देता है।प्रियंका अरुल मोहन ने पवन कल्याण के साथ अभिनय किया है। इस फिल्म का संगीत एस थमन ने तैयार किया है।

ये भी पढ़े : Bhool Chuk Maaf Collection Day 3: वीकेंड पर 28 करोड़ कमाएं, राजकुमार राव-वामिका गब्बी की भूल चूक माफ ने Box Office पर उड़ाया गर्दा

संबंधित समाचार