COVID-19: महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना वायरस के मामले, एक्टिव केस की संख्या 200 के पार
मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 43 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 209 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंबई में संक्रमण के सबसे ज़्यादा 35 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पुणे में आठ मामले सामने आए हैं।
राज्य में मई में अब तक कुल 242 कोविड-19 मामले सामने आए हैं, जो पिछले महीनों की तुलना में काफ़ी ज़्यादा है। गत एक जनवरी से महाराष्ट्र में 7,389 कोविड-19 टेस्ट किए गये हैं, जिनमें 300 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। इनमें से अकेले मुंबई में 248 मामले सामने आए हैं, जो इस साल राज्य में कुल संक्रमणों का 80 प्रतिशत से ज़्यादा है।
हाल के ज़्यादातर मामलों में सिर्फ़ हल्के लक्षण ही देखने को मिले हैं। राज्य में 18 मई से अब तक कोविड-19 से जुड़ी चार मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से सभी में किडनी रोग, कैंसर, सेरेब्रोवास्कुलर रोग और गंभीर मधुमेह जैसी गंभीर स्वास्थ्य स्थितियां थीं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इन रोगियों में कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, लेकिन उनकी मृत्यु का प्राथमिक कारण उनकी सह-रुग्णताएं थीं। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे महाराष्ट्र में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण के लिए बढ़ी हुई निगरानी शुरू की है। अधिकांश वर्तमान कोविड-19 रोगियों में केवल हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, और सरकारी अस्पतालों में परीक्षण और उपचार की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: CM Yogi के आगमन से पहले नजरबंद किए गए सपा नेता सुनील सिंह, काला झंडा दिखाने का किया था ऐलान
