रामपुर: ड्रैगन फ्रूट में छिपा है सेहत का राज...मगर स्थानीय मंडी में नहीं मिल रहा भाव
रामपुर, अमृत विचार। ड्रैगन फ्रूट की खेती चाइना की तर्ज पर रामपुर में भी हो रही है। लेकिन ड्रैगन फ्रूट को स्थानीय मंडी में भाव नहीं मिल रहा है। बाजार में ग्रेडिंग के मुताबिक ड्रैगन फ्रूट बिकता है। जानकार बताते हैं कि ड्रैगन फ्रूट में फाइबर, विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स होते हैं।
जिले के ग्राम पिपलिया मिश्र में प्रगतिशील किसान हरदीप सिंह ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं। वह बताते हैं कि ड्रैगन फ्रूट पेड़ पर बारहो महीने आता है। हालांकि, सर्दी के मौसम में इसका उत्पादन कुछ कम हो जाता है। पका हुआ ड्रैगन फ्रूट हल्का मीठा होता है। मुहं में डालते ही यह फल घुल जाता है। इसकी कीमत 150 से 350 रुपये प्रति किलो होती है। हरदीप सिंह दो एकड़ जमीन में ड्रैगन फ्रूट की खेती वर्ष 2000 से कर रहे हैं। लेकिन उन्हें ड्रैगन फ्रूट का स्थानीय मंडी में अच्छा भाव नहीं मिल रहा है।
जबकि, दिल्ली मंडी में ग्रेडिंग के मुताबिक फल का भाव मिलता है। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा बताते हैं कि ड्रैगन फ्रूट में फाइबर, विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स होते हैं। यह पाचन में सुधार, हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, और त्वचा और बालों के स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करता है। यह डायबिटीज और कैंसर के जोखिम को भी कम करता है।
पाचन तंत्र को मजबूत करता है ड्रैगन फ्रूट
ड्रैगन फ्रूट में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो पाचन तंत्र को मजबूत करता है और कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करता है। फल में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। जिला कृषि अधिकारी बताते हैं कि ड्रैगन फ्रूट में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं, साथ ही बालों के स्वास्थ्य में भी सुधार करते हैं। ड्रैगन फ्रूट आयरन का एक अच्छा स्रोत है, जो एनीमिया को रोकने में मदद करता है।
जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं तो उन्हें तीन गुना अधिक फायदा होगा। ड्रैगन फ्रूट की खेती का रकबा कम होने के कारण स्थानीय मंडी से दिल्ली नहीं भेजा जा सकता। यदि जिले के किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू कर दें तो प्रतिदिन एक वाहन दिल्ली मंडी के लिए भेजने की व्यवस्था कराई जाएगी।
