बदायूं: मोबाइल की दुकान में लगी आग, चार लाख का सामान जला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

विजय नगला, अमृत विचार। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर बिनावर थाना क्षेत्र में मोबाइल की दुकान में आग लग गई। दुकान मालिक के अनुसार लगभग चार लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक ने तहरीर देकर गांव निवासी युवक पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

बिनावर क्षेत्र के विजय नगला तिराहे पर यूपी 24 डिजिटल हव नाम से रवि पुत्र उमेश सिंह गुप्ता की मोबाइल की दुकान है। वह सोमवार रात लगभग 9 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात लगभग एक बजे दुकान में आग लग गई। दुकान से आग की लपटें उठने लगीं। पड़ोसियों ने दुकानदार को सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे। खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रवि का आरोप है कि गांव निवासी युवक उनकी दुकान पर आकर अक्सर दबंगई दिखाता है। 

आरोप लगाया कि उस युवक ने ही दुकान पर आग लगाई है। जिससे दुकान में रखे मोबाइल फोन, डिश कनेक्शन, बॉक्स, छतरी, पंखे, बिजली तार के बंडल, काउंटर, कुर्सी, मोबाइल चार्जर आदि लगभग चार लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। थाना प्रभारी अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि दुकान में आग की सूचना मिली थी। जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार