Bareilly: मणिपुर से लाई जा रही सवा करोड़ की स्मैक के साथ चार तस्कर दबोचे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ट्रांसपोर्ट के ट्रक-कैंटर में छिपाकर शाहजहांपुर लाई गई थी स्मैक, बरेली आते समय पकड़े गए

बरेली, अमृत विचार। मणिपुर से लाई जा रही करीब एक किलोग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर पकड़े गए हैं। ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने नशीले पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी है। तस्कर कैंटर और ट्रक में रखकर स्मैक कटरा लाते थे। थार (कार) से कटरा से बरेली लाते समय इज्जतनगर पुलिस और एसओजी की टीम ने मंगलवार तड़के 4 बजे दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुम्हरा कट के पास चारों तस्करों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से 996 ग्राम क्रूड स्मैक (मार्फिन), पांच एंड्रॉयड फोन भी बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब सवा करोड़ रुपये है।

एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने मंगलवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करके हुए पकड़े गए तस्करों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इज्जतनगर पुलिस और एसओजी को सूचना मिली कि थार कार से चार तस्कर स्मैक की खेप लेकर बरेली आ रहे हैं। इस पर इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह और एसओजी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने मंगलवार को भोर में चार बजे बड़ा बाईपास पर कुम्हरा कट के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान लाल रंग की थार कार आती दिखाई दी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने कार को भगा दिया। पीछा कर एसओजी और इज्जतनगर पुलिस ने कार को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में नसरुद्दीन पुत्र समरुद्दीन निवासी ग्राम लभेड़ा थाना हाफिजगंज, कलीम अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी मोहल्ला बंगसान, तस्लीम पुत्र इस्लाम निवासी रम्पुरा थाना भोजीपुरा वर्तमान निवासी मोहल्ला बंगसान थाना कटरा और बच्चन पुत्र अनवार निवासी मोहल्ला जिलेजार थाना तिलहर शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 996 ग्राम क्रूड स्मैक (मार्फिन), कार, पांच एंड्रायड फोन बरामद हुए। आरोपी काफी समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे। पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को पुलिस ने दोपहर में कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

मणिपुर और बॉर्डर से स्मैक लाकर बेचते हैं आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी नसरुद्दीन ने बताया कि वह पहले ट्रांसपोर्ट का काम करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात मणिपुर के कुछ स्मैक तस्करों से हुई। उनके कहने पर उसने पहले कम मात्रा में स्मैक लाने का काम शुरू किया। इसके बाद उसने अपने साथ कलीम, बच्चन और तस्लीम को जोड़ लिया। कलीम भी चालक है, वह ट्रांसपोर्ट के ट्रक लेकर मणिपुर आदि स्थानों पर जाता है। वहां से स्मैक खरीदकर वह ट्रक या कैंटर में छिपा देते थे और कलीम स्मैक लेकर कटरा पहुंच जाता था, जबकि वे लोग बस या ट्रेन से आते थे। नसरुद्दीन ने बताया कि कलीम के अलावा अन्य ट्रक चालकों से भी उसके अच्छे संबंध हैं। वह उन चालकों के माध्यम से भी स्मैक मणिपुर और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से मंगाता है। वहां स्मैक सस्ती मिलती है। वह और उसके साथी यहां लाकर स्मैक अच्छी कीमत में बेचते हैं।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे
एसपी सिटी मानुष पारीक के अनुसार आरोपी नसरुद्दीन के खिलाफ शीशगढ़ और इज्जतनगर में दो मुकदमे दर्ज हैं। कलीम के खिलाफ थाना इज्जतनगर में एक, बच्चन के खिलाफ दो और तस्लीम के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हैं। आरोपियों का सहयोग कटरा का एक सफेदपोश करता है। सफेदपोश भी पहले स्मैक का धंधा करता था। पुलिस स्मैक खरीदने वाले आरोपियों को तलाश कर रही है।

 

संबंधित समाचार