Integral University के बाहर छात्र पर हुआ जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल छात्र निजी अस्पताल में भर्ती
लखनऊ, अमृत विचार: गुडंबा थाना क्षेत्र में इंट्रीगल यूनिवर्सिटी के गेट पर बीबीए छात्र पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में छात्र का सिर फट गया। गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल के पिता की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
कन्नौज के शेखाना निवासी सकलेन अहमद इंट्रीगल यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। पिता यामीन अहमद ने बताया कि सकलेन की अख्तर, मुजाहिद इस्लाम और विशाल से किसी बात को लेकर रंजिश चल रही है। रविवार शाम को बेटा यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर खड़ा था। इसी दौरान तीनों आरोपी वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर आरोपियों ने सकलेन से मारपीट शुरु कर दी।
विरोध पर आरोपियों ने किसी भारी हथियार से छात्र के सिर पर प्रहार कर दिया। हमले में सिर फटने से सकलेन बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देख आरोपी उसे धमकाते हुए भाग निकले। यामीन को घटना की जानकारी उनके परिचित फहाद ने दी। फहाद ने लोगों की मदद से सकलेन को जानकीपुरम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ेः विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने वाशिंगटन में अमेरिकी उपमंत्री से की मुलाकात, जानें क्या है खास
