Bareilly: महिला सिपाही के सिर पर पति ने हथौड़े से किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सिपाही और उसके बच्चे को जान से मारने की दी धमकी

बरेली,अमृत विचार। पुलिस लाइन में महिला सिपाही के सिर पर उसके शराबी पति ने लोहे के हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ ही उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। लोगों की भीड़ आती देखकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के रामनगर खागूवाला की मूलरूप से रहने मुख्य आरक्षी शीतल ने बताया कि वह मौजूदा समय में डायल 112 में तैनात हैं और बेटे रुद्र प्रताप तथा बेटी सृष्टि सिंह के साथ पुलिस लाइन में बने क्वार्टर में रहती हैं। उनकी शादी वर्ष 2012 में नगला ताहर थाना डिलारी मुरादाबाद निवासी सुनील कुमार के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति शराब पीकर उनके साथ आए दिन मारपीट करता रहता था। बाद में बच्चों के साथ भी मारपीट करने लगा। पति के मारपीट और गालीगलौज की शिकायत उन्होंने कई बार कोतवाली थाने पर की। इस पर पुलिस ने पति सुनील कुमार को काफी समझाया और मारपीट तथा गाली गलौज न करने को कहा। मगर सुनील कुमार मारपीट व गाली गलौज करना जारी रखा। इससे परेशान होकर वह अपने बच्चों के साथ पति से अलग रहने लगी।

आरोप है कि सोमवार को सुबह करीब छह बजे उनकी बेटी दूध लेने के लिए दुकान पर चौपुला गई थी। उसका पीछा करते हुए उसका पति भी आ गया। आरोप है कि पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बच्ची खेल रही थी वहां पर भी उसके पति ने पीछा किया। बच्ची के बताने पर वह भी वहां पहुंची। इतने में आरोपी पति ने लोहे के हथौड़े से उसके सिर पर वार कर दिया। हालांकि, हथौड़ा सिर में न लग कर उसके हाथ में लगा, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ ही गालीगलौज करते हुए जमकर मारपीट की। मौके पर लोगों की भीड़ आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। कोतवाल प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित समाचार