संभल: चोरी के सोने की बरामदगी को चंडीगढ़ पुलिस की छापेमारी, सर्राफ से पूछताछ
बहजोई, अमृत विचार। चोरी के सोने की बरामदगी को लेकर चंडीगढ़ की पंचकूला पुलिस ने बहजोई में एक सर्राफा व्यापारी के यहां पर छापेमारी की। पुलिस ने पूछताछ के बाद सर्राफा व्यापारी को छोड़ दिया।
चंडीगढ़ के पंचकूला पुलिस के उपनिरीक्षक जसविंदर सिंह के नेतृत्व में आई चार सदस्यीय टीम ने सबसे पहले कोतवाली में आमद कराई और वहां से स्थानीय पुलिस को साथ लेकर सर्राफा व्यापारी को हिरासत में ले लिया। व्यापारी को थाने ले जाकर पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि पंचकूला में पकड़े गए सोना चोरी के आरोपी ने पूछताछ में पर्दाफाश किया था कि उन्होंने चोरी के जेवर बहजोई में बेचे थे।
हालांकि पंचकूला पुलिस के अनुसार कारोबारी का कहना है कि कुछ लोग आए थे। जिन्होंने जेवर गिरवी रखे और बाद में उन्हें वापस भी ले गए। साथ ही कुछ जेवर की खरीदारी भी की। पंचकूला पुलिस की छापेमारी से सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया। लोग तरह की बातें करने लगे। सर्राफा व्यापारी के समर्थन में अन्य सर्राफा व्यापारी भी बहजोई कोतवाली पहुंच गए। जहां पर पूछताछ के बाद सर्राफा व्यापारी को छोड़ दिया गया। कोतवाल हरीश कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ की पंचकूला पुलिस ने छापेमारी कर व्यापारी से पूछताछ की।
