बदायूं : शॉर्ट सर्किट से मेडिकल स्टोर में लगी आग, लाखों की दवा जली
बुधवार सुबह लगभग पौने पांच बजे थोक के मेडिकल स्टोर में लगी आग
बदायूं, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटियाली सराय स्थित एक मेडिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मेडिकल स्टोर में रखी लाखों रुपये की दवा और फर्नीचर आदि जलकर राख हो गया। दुकान के ऊपर रह रहे मेडिकल स्टोर संचालक ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी दवाएं जलकर राख हो गई थीं।
मोहल्ला नई सराय की पुलिस चौकी के पास रहने वाले सचिन अग्रवाल का घर है। वह अपने मकान में अग्रवाल मेडिकल स्टोर चलाते हैं। थोक में दवाएं बेचते हैं। वह मकान की पहली मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार रात लगभग 9 बजे वह मेडिकल स्टोर बंद करके घर में ऊपर चले गए थे। परिजनों ने खाना खाया और सोने चले गए। सुबह तकरीबन पौने पांच बजे मेडिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग की तेज लपटें उठीं। आग की लपटें देखकर पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। पहली मंजिल पर मौजूद सचिन के परिजनों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंचीं और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दवाएं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्नीचर आदि जल गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
ये भी पढ़ें - बदायूं : भाई-भाभी ने छत से धक्का देकर की हत्या, मां के साथ छिपाया था शव
