बदायूं: वेतन निकलवाने के नाम पर रिश्वत लेते डार्क रूम सहायक पकड़ा
पांच महीने का वेतन निकलवाने को मांगे गए थे रुपये
बदायूं, अमृत विचार। भ्रष्टाचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले दिनों एंटी करप्शन की टीम दो लेखपालों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर चुकी है। बुधवार को सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने स्वास्थ्य विभाग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डार्क रूम सहायक को 17 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मां के जगह मृतक आश्रित में लगी एएनएम अंशु का वेतन रुका हुआ है। उन्होंने बरेली सेक्टर के उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) के पुलिस अधीक्षक के शिकायत करके बताया था कि उनका पांच महीने का वेतन रुका चल रहा है। सीएमओ कार्यालय के कक्ष संख्या 22 के लिपिक संजय के सहायक सुनील कुमार जो विकास क्षेत्र कादरचौक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डार्क रूम सहायक हैं वह वेतन जारी कराने के लिए रुपये की मांग रहे हैं।
शियतकर्ता ने टीम को साक्ष्य भी दिए। इसके बाद टीम ने बुधवार को शिकायतकर्ता को डीएम रोड पर भेजा। उन्होंने सुनील कुमार को 17 हजार रुपये दिए। वैसे ही टीम ने डीएम रोड स्थित कमला मेडिकल के पास शिकायतकर्ता के घर के पास से सुनील कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम आरोपी को पकड़कर अपने साथ ले गई। टीम के बताया कि अगर कोई लोक सेवक रिश्वत की मांग करता है तो सतर्कता अधिष्ठान के मोबाइल नम्बर 9454401866 पर शिकायत करें।
