लखनऊ: सेना पर टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को नहीं मिली राहत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, विधि संवाददाता। सेना पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया है। राहुल गांधी के विरुद्ध लखनऊ की एक स्थानीय अदालत में परिवाद दाखिल करते हुए आरोप लगाया गया है कि न्याय यात्रा के दौरान उन्होंने सेना पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि चीनी सैनिक हमारे सैनिकों की पिटाई कर रहे हैं।

उक्त परिवाद पर स्थानीय अदालत द्वारा उन्हें बतौर अभियुक्त समन किया गया है। समन किए जाने के इस आदेश के विरुद्ध राहुल गांधी ने याचिका दाखिल की थी। गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की एकल पीठ ने याचिका को खारिज कर दिया। न्यायालय ने कहा कि विस्तृत आदेश सोमवार को जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:यूपी में 5 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, जानिए किसे कहां मिली तैनाती

संबंधित समाचार