यूपी में 5 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, जानिए किसे कहां मिली तैनाती

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को 5 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। जिन पांच अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें एक अधिकारी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त किया गया है।

2010 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव त्यागी को बस्ती परिक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। आईपीएस संजीव त्यागी अभी तक लखनऊ में बतौर पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार, प्रशासन एवं सुधार सेवाएं की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 2008 बैच के आईपीएस आनंद सुरेश राव कुलकर्णी को पुलिस उपमहानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएं, मुख्यालय (लखनऊ) बनाया गया है।

वहीं 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवासिम्मीपी चनप्पा को गोरखपुर परिक्षेत्र का उपमहानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवहरि मीना को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा वर्ष 2009 बैच के आईपीएस दिनेश कुमार पी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त किया गया है। वह अभी तक बस्ती रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का सिक्किम दौरा रद्द, डिजिटल माध्यम से राज्य के स्थापना दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित

संबंधित समाचार