Barabanki violence : विवादित जमीन पर बजाया डीजे, विरोध पर मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Two parties fight over playing DJ : जमीन पर कब्जेदारी का विवाद कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद चिढ़ाने के लिए दूसरा पक्ष जमीन पर डीेजे बजाने लगा। विरोध करने पर विपक्षी मारपीट पर उतर आए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

असंद्रा थाना क्षेत्र के ग्राम शेषपुर जाहिद अली निवासी आशीष तिवारी ने पुलिस को बताया कि उसका पड़ोसी राकेश मिश्रा से सहन-दरवाजे की जमीन की कब्जेदारी को लेकर न्यायालय में वाद विचाराधीन है, जिसकी अगली पेशी 24 मई को नियत है। शिकायतकर्ता के अनुसार 28 मई को राकेश मिश्रा ने विवादित जमीन पर डीजे वाजे बजवाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर राकेश मिश्रा व उनके भाइयों के उकसाने पर सुमित पाठक व विकास पाठक ने आशीष तिवारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की। आरोप है कि उसे लात-घूंसों और थप्पड़ों से मारा गया और धमकी दी गई कि डीजे हटवाया गया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। विपक्षी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद है। आशीष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बच्चों के विवाद में भिड़ गए बड़े, पांच घायल

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के करंद गांव में बच्चों के बीच विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा कि आमने सामने आए दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में एक पक्ष से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।  जानकारी के अनुसार करंद गांव निवासी सोनू पुत्र गाटू ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि बुधवार की रात गांव में शादी थी जिसमें उसका परिवार शामिल था। बच्चों के बीच विवाद को लेकर गांव के ही कृष्णा पुत्र अशोक जटाधारी व अर्जुन पुत्र गाटू के बीच विवाद होने लगा।

इसके बाद विपक्षी अशोक ने फोन करके मसौली थाना क्षेत्र के कपरियनपुरवा से अपने रिश्तेदारों दीपक, मुकेश, धरम प्रकाश, बॉबी बुला लिया और रात करीब 12 बजे उसे लाठी डंडों से मार पीट कर लहूलुहान कर दिया। वह जान बचाने के लिए घर की ओर भागा, तो बचाने आए भाई मोनू, करन व बहन सीमा मां ऐरा को भी पीट कर लहूलुहान कर दिया। ग्रामीणों के आ जाने पर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए मोटर साइकिल में तोड़फोड़ कर चले गए। पीड़ित ने बताया कि विपक्षियों ने उसकी मां से छेड़छाड़ करने के साथ ही भाई मोनू के गले में पड़ी डेढ़ तोले सोने की चेन भी छीन ले गए। प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार मौर्या ने बताया कि मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी जयंती अभियान : लोकमाता के सपनों को पूरा करने में जुटे है मोदी 

संबंधित समाचार