Bareilly: छापे का असर...डाक्टर कक्ष के बाहर लगी नाम की सूची...अतिरिक्त पर्चा काउंटर बनाया

Bareilly: छापे का असर...डाक्टर कक्ष के बाहर लगी नाम की सूची...अतिरिक्त पर्चा काउंटर बनाया

बरेली, अमृत विचार। डीएम के निरीक्षण के बाद जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में गुरुवार को सुधार दिखने को मिला। अस्पताल में एक अतिरिक्त पर्चा काउंटर बना दिया गया है। पहले नौ काउंटर थे, अब दस कर दिए गए हैं। इससे मरीजों को सहूलियत मिलेगी। वहीं, व्यवस्था बनाए रखने के लिए काउंटर पर महिला और पुरुष सुरक्षा गार्डों की तैनाती कर दी गई है। ओपीडी में कक्ष के बाहर डॉक्टरों के नाम की सूची भी लग गई है।

दरअसल, बुधवार को डीएम अविनाश सिंह ने निरीक्षण के दौरान देखा कि कक्ष में कौन डॉक्टर मरीज को इलाज दे रहे हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस पर उन्होंने एडीएसआईसी को डॉक्टर कक्ष के बाहर संबंधित डॉक्टरों के नाम की सूची लगवाने के निर्देश दिए थे।

महिला अस्पताल में महिला काउंटर आरक्षित
डीएम ने जिला महिला अस्पताल में पर्चा काउंटर का भी जायजा लिया था। यहां महिला मरीजों की लाइन में ही पुरुष भी पर्चा बनवाने के लिए खड़े थे। इस पर डीएम ने महिला मरीजों की सहूलियत के लिए सीएमएस को पर्चा काउंटर आरक्षित कराने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को पर्चा काउंटर पर पुरुष और महिला पर्चा काउंटर अलग-अलग बना दिए गए। जिला अस्पताल एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने एक अतिरिक्त पर्चा काउंटर मरीजों के लिए बना दिया गया है, यहां ऑनलाइन पर्चे के लिए कंप्यूटर सिस्टम भी लगा दिया गया है।