Barabanki Road Accident : अलग-अलग स्थानों में हुए हादसों में छह लोगों की मौत
Barabanki Road Accident News : बाराबंकी के विभिन्न क्षेत्रों में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में तीन की मौत ईलाज के दौरान हुई है, इनमें एक अज्ञात की पहचान नहीं की जा सकी है।
बदोसरांय थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी मोहम्मद आजम (45) बुधवार देर रात करीब 10 बजे साइकिल से घर लौट रहे थे। तभी थाना सफदरगंज क्षेत्र के मौलाबाद के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल आजम को पहले संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुर, फिर जिला अस्पताल होते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं, आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के नौवरार देवारा जदीद निवासी राकेश चौहान (24) अपने चचेरे भाई पिंटू के साथ लखनऊ जा रहा था। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 34 के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिंटू को मामूली चोटें आईं। मृतक लखनऊ के आमामऊ क्षेत्र में टाइल्स का कार्य करता था। जबकि, टिकैतनगर क्षेत्र के सरांय बरई नहर के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार शिव बहादुर (45) को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा पिकअप को जब्त कर लिया है। चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
इसके अलावा, सफदरगंज थाना क्षेत्र के पड़री पड़रा गांव निवासी बिंदेश कुमार रावत (64) बीते 13 मई को बाइक से शिवाजीपुरम स्थित घर आते समय पल्हरी ओवरब्रिज के नीचे ट्रक की चपेट में आ गए थे। उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, फिर हिंद अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार रात 10 बजे उनकी मृत्यु हो गई। वह खेती-किसानी से जुड़े थे।
पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के ग्राम छोटो हरीपुर निवासी सुनील रविदास (60) गुजरात की एक कंपनी में काम करते थे। जैदपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर कंपनी की बस से उतरकर खाना खा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसी तरह जिला अस्पताल बाराबंकी में 45 वर्षीय एक अज्ञात घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उन्हें सड़क दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोट लगी थी। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें:- कानपुर : ऑस्ट्रेलिया में भी पढ़ाई करेंगे एचबीटीयू के छात्र
