Bareilly: सपा कार्यकर्ताओं संग प्राचार्य और चीफ प्रॉक्टर के फोटो वायरल होने पर हंगामा

परीक्षा के दौरान प्रोटोकॉल भूलकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में लगाए नारे

Bareilly: सपा कार्यकर्ताओं संग प्राचार्य और चीफ प्रॉक्टर के फोटो वायरल होने पर हंगामा

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में सपा की जनसंवाद यात्रा में सपा कार्यकर्ताओं संग प्राचार्य और चीफ प्रॉक्टर की फोटो वायरल होने पर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चीफ प्रॉक्टर का घेराव किया। परिसर में जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाएं। काफी देर तक हंगामा हुआ। शांतिपूर्ण चल रही परीक्षा में अचानक नारेबाजी से परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की ओर से आपत्ति दर्ज की गई, अनुशासनहीनता पर चीफ प्रॉक्टर ने प्राचार्य को पत्र लिखा है।

बीते मंगलवार को समाजवादी पार्टी की ओर से जन संवाद एवं सद्भावना रैली की शुरूआत की। यात्रा की शुरूआत से पहले सोमवार को समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने प्राचार्य प्रो ओपी राय से बरेली कॉलेज के टैक्स मुद्दे की समस्या शामिल होने के आधार और शिक्षकों के आशीर्वाद के बाद रैली शुरू करने की अनुमति देने का आग्रह किया। प्राचार्य ने कॉलेज के मुद्दे को शामिल होने के आधार पर रैली को बरेली कॉलेज कार्यालय के बैरियर तक लाने की अनुमति प्रदान की। नगर निगम सदन के नेता प्रतिपक्ष सपा पार्षद गौरव सक्सेना के नेतृत्व में रैली मंगलवार को कॉलेज कार्यालय के बैरियर तक आई। 

इसमें प्राचार्य प्रो ओपी राय, चीफ प्रॉक्टर प्रो आलोक खरे समेत अन्य शिक्षक भी कार्यालय तक पहुंचे थे। राजनैतिक रैली में बरेली कॉलेज को शामिल करने की बात पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक श्रेयांश वाजपेयी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को चीफ प्रॉक्टर का घेराव किया। चीफ प्रॉक्टर प्रो आलोक खरे के परीक्षा का हवाला देने पर कार्यकर्ता अधिक उग्र हो गए और तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। चीफ प्रॉक्टर का घेराव करने के बाद कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य प्रो ओपी राय का घेराव किया। प्राचार्य के जल्द पोस्ट के खंडन करने की बात पर शांत हुए। इस दौरान अरुण पाल, काव्या, लकी शर्मा, कुणाल,नितिन समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिला अध्यक्ष सछास अविनाश मिश्रा ने बताया कि परिसर में रैली निकालने की बात गलत है। परीक्षाओं के मद्देनजर बैरियर पर ही रैली रोक ली गई। छात्र हित में एबीवीपी को भी इस मुद्दे पर सहयोग करना चाहिए न कि विरोध। कॉलेज के मुद्दे पर भी विरोध जताकर ये कॉलेज और छात्र विरोध मानसिकता का प्रमाण दे रहे हैं।

एबीवीपी कॉलेज विभाग सहसंयोजक श्रेयांश वाजपेयी ने बताया कि शिक्षा का मंदिर है। यहां राजनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने की जिम्मेदारी चीफ प्रॉक्टर की है। घेराव कर उनसे इसी प्रश्न पर जवाब मांगा, लेकिन वे दे नहीं पाएं। परीक्षा के दौरान नारेबाजी अनुशासनहीनता है, तो रैली निकालना किस श्रेणी में आता है? कार्यकर्ताओं ने इसी का विरोध किया।
 

 

ताजा समाचार

Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे, परिवार खुशी में खुशी की लहर
मशहूर अभिनेता-फिल्मकार धीरज कुमार का निधन,  सांस लेने में सम्बंधी बीमारी से थे पीड़ित 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
डरबन सुपर जायंट्स के चौथे सीजन के लिए मुख्य कोच नियुक्त हुए लांस क्लूजनर  
Rahul Gandhi : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना पर टिप्पणी करने के मामले में MP MLA Court में राहुल गांधी पेश
समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, दिव्यांगों का मजाक उड़ाने पर सुप्रीम कोर्ट ने किया तलब