रोहित शर्मा की धुआंधार पारी ने डगमगाया साई सुदर्शन का तूफान, पंजाब किंग्स के साथ क्वालीफायर-2 में भिड़ेगी MI

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

IPL 2025 Eliminator Highlights: मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को 20 रनों से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ मुंबई ने दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली, जहां 1 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उसका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। 

एलिमिनेटर मैच का रोमांच

एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात टाइटंस ने अंतिम ओवर तक संघर्ष किया, लेकिन 208 रन ही बना सकी। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और गुजरात के साई सुदर्शन ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

गुजरात की बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान शुभमन गिल मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद साई सुदर्शन और कुसल मेंडिस ने 64 रनों की साझेदारी की, लेकिन मेंडिस 20 रन बनाकर आउट हो गए। सुदर्शन ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 84 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। सुंदर ने 24 गेंदों में 48 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी भी गुजरात को जीत नहीं दिला सकी। 

इसके बाद गुजरात ने लगातार विकेट गंवाए। शेरफेन रदरफोर्ड (24 रन), शाहरुख खान (13 रन) और राहुल तेवतिया (16 रन) सेट होने के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बना सके। साई सुदर्शन ने 49 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था, लेकिन यह मुंबई के स्कोर को पार करने के लिए काफी नहीं था।

रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने सुदर्शन के 80 रनों पर भारी पड़कर मुंबई को जीत दिलाई। 

क्वालीफायर-2 में मुकाबला

अब मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 1 जून को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा। यह मैच फाइनल में पहुंचने के लिए निर्णायक होगा। मुंबई की टीम इस जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी है और पंजाब के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है।

यह भी पढ़ेः IPL 2025: लीग स्टेज समाप्त, जानें कौन हैं ऑरेंज और पर्पल कैप के दावेदार

संबंधित समाचार