IPL Qualifier 2: MI के लिए अनलकी है अहमदाबाद का मैदान? 6 में सिर्फ जीते हैं 1 मैच

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अहमदाबादः अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम मुंबई इंडियंस (MI) के लिए लंबे समय से अशुभ रहा है, जहां टीम कई सालों से कोई मैच नहीं जीत पाई। 1 जून 2025 यानी की आज मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PK) के बीच अहमदाबाद के इसी स्टेडियम में दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा। पंजाब किंग्स पहला क्वालीफायर हारकर इस मुकाबले में उतरेगी, जबकि मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर इस मैच में जगह बनाई। हालांकि, इस मुकाबले से पहले मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए एक आंकड़ा चिंता का कारण बन सकता है।

MI के लिए क्यों अशुभ है अहमदाबाद?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम मुंबई इंडियंस के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। पिछले 6 मैचों में MI को 5 में हार का सामना करना पड़ा। इस मैदान पर उनकी आखिरी जीत 2014 में आई थी। 11 सालों से MI इस स्टेडियम में कोई मैच नहीं जीत पाई। ये आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि यह मैदान MI के लिए अशुभ रहा है। भले ही MI इस समय शानदार फॉर्म में हो, लेकिन कप्तान हार्दिक इन आंकड़ों से जरूर परेशान होंगे। पंजाब के खिलाफ इस मैच में वह इस हार के सिलसिले को तोड़ने की कोशिश करेंगे।

MI का इस मैदान पर आखिरी मैच

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 36 रनों से हार मिली। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। जवाब में MI 20 ओवर में केवल 160 रन ही बना सकी। उस मैच में गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की, 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

एलिमिनेटर में MI का प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराया था। MI के लिए सकारात्मक बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं। रोहित शर्मा ने गुजरात के खिलाफ 80 रनों की शानदार पारी खेली थी। बाकी बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके दम पर MI को आसान जीत मिली। हार्दिक पांड्या और उनकी टीम इस फॉर्म को क्वालीफायर-2 में भी जारी रखना चाहेगी।

यह भी पढ़ेः डोनाल्ड ट्रंप बना रहे हैं Elon Musk से दूरी?, नासा हेड के लिए मस्क के करीबी जेरेड इसाकमैन का नाम लिया वापस

संबंधित समाचार