Bareilly: नैक ए ग्रेड यूनिवर्सिटी का ''कमाल'', बिना प्रश्न हल किए दे दिए नंबर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अमरोहा के अब्दुल रज्जाक लॉ कालेज के छात्र ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में की शिकायत

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला है अब्दुल रज्जाक लॉ कालेज का। एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के छात्र को उस प्रश्न के भी अंक दे दिए जिसे उसने हल ही नहीं किया था। छात्र ने कम अंक आने पर पुनर्मूल्यांकन के बाद आरटीआई में अपनी कॉपी देखी तो वह दंग रह गया। छात्र की लिखित शिकायत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।

अमरोहा के अब्दुल रज्जाक लॉ कॉलेज में एलएलबी के छात्र ने आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में शिकायत दर्ज करवाई है। छात्र के अनुसार, उसने प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में प्रश्न संख्या आठ हल नहीं किया था। इसके बावजूद उसे अंक दे दिए गए। छात्र ने बताया कि उसने उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन नहीं होने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में पहुंचने पर तैनात कर्मियों ने बताया कि ऑनलाइन कापियां जांचने के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं में कोई लिखित मूल्यांकन नहीं होता है, जबकि नंबरों को ऑनलाइन ही अपलोड किया जाता है, लेकिन जब पुनर्मूल्यांकन के बाद आरटीआई के तहत कापी में द्वितीय खंड के प्रश्न आठ के सामने पूर्णांक के 15 और प्राप्तांक 7 लिखा मिला, तो वह हैरान रह गया, जबकि प्रश्न संख्या आठ उसने हल ही नहीं किया था। रुविवि के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है।

संबंधित समाचार