B.Ed Joint Entrance Exam 2025 : 540 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, शांतिपूर्ण ढंग से सात केन्द्रों पर Exam सम्पन्न
B.Ed Joint Entrance Exam News : रविवार को बाराबंकी के सात परीक्षा केन्द्रों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा से कुल 540 अभ्यर्थियों ने किनारा किया। सीसीटीवी की निगरानी के साथ ही आला अफसर परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेते रहे।
रविवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज व राजकीय इंटर कालेज बाराबंकी, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज, जवाहरलाल नेहरु मेमोरियल पीजी कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक जहाँगीराबाद, जमील उर रहमान क़िदवई इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सतरिख सहित कुल 07 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ ही परीक्षा को नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराने के लिये प्रति दो परीक्षा केंद्रों के लिए एक केंद्र प्रतिनिधि, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।
रविवार को बीएड प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 12 और द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई। प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा में कुल 3120 परीक्षार्थियों में 2844 उपस्थित जबकि 276 अनुपस्थित रहे, वहीं दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा में 2856 उपस्थित और 264 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार इस परीक्षा से कुल 540 परीक्षार्थियों ने किनारा किया। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के नामित नोडल जिला समन्वयक जनेस्मा डिग्री कालेज के प्राचार्य डा सीताराम सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह, उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव आदि ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें:- Attempt to kill woman : पिटाई के बाद विवाहिता को फंदे से लटकाने का प्रयास
