कानपुर : ट्रांसगंगा सिटी पुल को अगले हफ्ते मिलेगी मंजूरी

वित्त एवं व्यय समिति की बैठक में रखा जाएगा प्रोजेक्ट, प्रमुख सचिव वित्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी लेगी फैसला

कानपुर :  ट्रांसगंगा सिटी पुल को अगले हफ्ते मिलेगी मंजूरी

Proposal for construction of four lane bridge proposed : ट्रांसगंगा सिटी से वीआईपी रोड को  जोड़ने के लिए प्रस्तावित फोर लेन पुल के निर्माण के प्रस्ताव को अगले हफ्ते प्रमुख सचिव वित्त की अध्यक्षता वाली वित्त एवं व्यय समिति से हरी झंडी मिल जाएगी। इस प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। अब सिर्फ बजट स्वीकृत होना है। यह स्वीकृति समिति ही देगी। उद्योग विभाग से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट और प्रस्ताव समिति के पास भेज दिया गया है।

इस प्रोजेक्ट पर 799 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। पूरी की पूरी राशि शासन से ही मिलने की उम्मीद है। वाई आकार का यह पुल ट्रांसगंगा सिटी की तरफ से चार लेन में बनेगा और गंगा में आकर दो हिस्सों में विभाजित होगा और दो- दो लेन का हो जाएगा। दो- दो लेन साढ़े 12- साढ़े 12 मीटर की होगी। 

कानपुर से उन्नाव और लखनऊ आने जाने के लिए अभी जाजमऊ पुल या शुक्लागंज पुल पर जाम से जूझना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए ही शुक्लागंज पुल के समानांतर फोर लेन पुल बनाने की योजना है। यह प्रोजेक्ट मंजूर हो चुका है और इसके निर्माण के लिए बजट भी आवंटित हो गया है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू होनी है। इसी तरह अब वीआईपी रोड से ट्रांसगंगा सिटी तक पुल बनाने की योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी चल रही है।

यह पुल 799 करोड़ रुपये से बनना है। इसके बन जाने से आर्यनगर, स्वरूप नगर, पी रोड, गोविंदनगर, दादानगर, विजय नगर, सीटीआई आदि इलाकों के लोगों को लखनऊ आना जाना आसान हो जाएगा। उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण बोर्ड में मंजूरी के बाद प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा गया था। कैबिनेट से भी मंजूरी मिलने के बाद अब वित्त एवं व्यय समिति के पास भेज दिया गया है। समिति की बैठक अगले हफ्ते होनी है। ऐसे में प्रोजेक्ट वहां से पास हो जाएगा। इसके बाद सेतु निर्माण निगम की लखनऊ इकाई प्रोजेक्ट के लिए टेंडर करेगी। 

पुल इस तरह होगा
पुल ट्रांसगंगा सिटी की तरफ से शुरू होगा तो यह चार लेन का होगा, लेकिन गंगा में आकर इसका आकार वाई हो जाएगा। लखनऊ की ओर से आने वाले वाहन धोबी घाट पर आकर उतरेंगे और भैरवघाट मार्ग होते हुए खलासी लाइन मार्ग रेव-3 के समीप एमराल्ड मार्ग होते हुए शहर में आएंगे। जबकि शहर से ट्रांसगंगा सिटी, उन्नाव, लखनऊ की ओर जाने के लिए रानी घाट होते हुए पुल पर चढ़ेंगे। लोग रानी घाट पर भैरवघाट मंदिर व जलकल के पंप हाउस के मध्य से होते हुए पुल पर जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- Kanpur News : पत्नी से झगड़ने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी