Kubera में धनुष की एक्टिंग के मुरीद हुए शेखर कम्मुला, कहा- National Awards तो पक्का 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

चेन्नई । फिल्म निर्माता शेखर कम्मुला का कहना है कि सुपरस्टार धनुष फिल्म 'कुबेरा के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार जीतेंगे। शेखर कम्मुला ने चेन्नई में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म कुबेरा के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में इस फिल्म के मुख्य अभिनेता धनुष की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि फिल्म कुबेरा में धनुष का असाधारण अभिनय एक और राष्ट्रीय पुरस्कार के योग्य है। 

शेखर कम्मुला ने कहा,मुझे लगता है कि धनुष एक और राष्ट्रीय पुरस्कार जीतेंगे; उनके अलावा कोई भी यह भूमिका नहीं कर सकता था। शेखर कम्मुला और धनुष के बीच यह पहला सहयोग है, और उनकी संयुक्त रचनात्मक शक्ति एक यादगार सिनेमाई अनुभव का वादा करती है।

देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित कुबे का साउंडट्रैक पहले से ही अपनी भावपूर्ण धुनों और उच्च ऊर्जा वाले नंबरों से दिल जीतना शुरू कर चुका है। श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा निर्मित, कुबेरा 20 जून को दुनिया भर में पाँच भाषाओं - तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी। 

ये भी पढ़े : Remembering The Showman: राज कपूर की फिल्म ने बदला था शूटिंग ट्रेंड, जानिए सिनेमा के 'शोमैन' के कुछ खास किस्से

संबंधित समाचार