किसान के घर से निकले सैकड़ों सांप, दहशत में पूरा गांव, वन विभाग ने शुरू की जांच 

किसान के घर से निकले सैकड़ों सांप, दहशत में पूरा गांव, वन विभाग ने शुरू की जांच 

मेरठ। मेरठ जनपद के दौराला क्षेत्र स्थित समौली गांव में एक किसान के घर के आंगन से अचानक सैंकड़ों सांप निकलने लगे। घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और डर के मारे किसान ने परिजनों और गांव वालों के साथ मिलकर 50 से अधिक सांपों को मारकर गड्ढे में दबा दिया। वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने सोमवार को 'न्यूज़ एजेंसी' से बातचीत में घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है। 

उन्होंने कहा कि सांपों को मारने और बिना सूचना दिए जमीन में दबा देने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि सांप वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के अंतर्गत संरक्षित जीव हैं और किसी भी प्रकार की कार्रवाई से पूर्व वन विभाग को सूचित किया जाना आवश्यक है। डीएफओ ने बताया, "वीडियो देखने पर प्रतीत होता है कि सांपों को मारा गया और उन्हें गड्ढे में दबाया गया। 

प्रारंभिक जांच के अनुसार ये पानी में पाए जाने वाले गैर-विषैले सांप हैं, जो सामान्यतः नालियों आदि में रहते हैं। विभागीय टीम मौके पर है और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।" गांव निवासी किसान महफूज सैफी ने बताया कि रविवार रात वह सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हें अपने आंगन में एक सांप दिखाई दिया जिसे उन्होंने मार दिया। इसके कुछ ही देर में वहां एक के बाद एक कर सांप निकलने लगे। उन्होंने बताया कि परिजनों और गांव वालों की मदद से उन्होंने लगभग 50 सांपों को मारकर एक गड्ढे में दबा दिया। 

घटना की जानकारी जंगल में आग की तरह गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सांप किसान के दरवाजे के पास बने रैंप के नीचे से निकल रहे थे। वन विभाग ने इस संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है और यह जांच की जा रही है कि कुल कितने सांप मारे गए तथा उन्हें कहां दबाया गया। विभाग ने आम जन से अपील की है कि इस प्रकार की किसी भी घटना की तत्काल सूचना वन विभाग को दें और किसी भी संरक्षित जीव को नुकसान न पहुंचाएं। 

ये भी पढ़े : मेरठ : सैन्य प्रशिक्षण के दौरान सेना का ड्रोन हुआ लापता, थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

ताजा समाचार

PM मोदी, RSS पर विवादित कार्टून बनाने वाले शख्स को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक 
सौरव गांगुली का नाम लेकर लॉर्ड्स में मैच जीता इंग्लैंड, बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा 
आतंकी कृत्य के दोषी गुलाम मोहम्मद भट को समय पूर्व रिहाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
CM योगी के सचिव अमित सिंह को मिला केंद्र में सेवा विस्तार, 2027 तक देते रहेंगे सेवाएं
लखनऊ में बारिश के बाद विद्युत पोल गिरने से स्कूल की बिजली सप्लाई ठप, छात्र परेशान
लखनऊ : श्रीपंच परमेश्वर मंदिर के स्थापना दिवस पर आशीर्वाद लेने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक