प्रयागराज के ब्वायज हाईस्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य बर्खास्त, फर्जी मार्कशीट पर 15 साल से नौकरी करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रयागराज नगर के प्रतिष्ठित ‘ब्वायज हाईस्कूल’ (बीएचएस) के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डेविड लुक की एमए की अंक तालिका कथित रूप से फर्जी पाए जाने बाद विद्यालय प्रबंधक ने उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया है। डायसिस ऑफ लखनऊ, चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के बिशप मरिस एडगर दान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बर्खास्तगी का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है जिसमें डेविड ल्यूक को निर्देशित किया गया है कि वह विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का पदभार सौंप दें। 

बयान के मुताबिक, बीएचएस, इलाहाबाद हाईस्कूल सोसाइटी नाम की संस्था द्वारा संचालित किया जाता है और दान इस संस्था के अध्यक्ष हैं। दान ने बताया कि डेविड ल्यूक ने प्रधानाचार्य पद के लिए आवेदन करते समय एमए की जो अंक तालिका प्रस्तुत की थी, वह कूटरचित थी और इस आधार पर बीते दिनों डेविड लुक, उनके बड़े बेटे और अज्ञात के खिलाफ सिविल लाइंस थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

ये भी पढ़े : प्रयागराज से लखनऊ आ रही वंदे भारत पर पत्थरबाजी, घटना की जांच शुरू

संबंधित समाचार