संभल : बंजर भूमि पर अवैध कब्रिस्तान, चला बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एसडीएम के निर्देश पर शहर से सटे आलम सराय में की गई कार्रवाई

संभल, अमृत विचार। शहर से सटे गांव आलम सराय में प्राचीन चतुर्मुख कूप के पास बंजर भूमि पर अवैध कब्रिस्तान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर कब्जा मुक्त कराया।

गांव आलम सराय में प्रशासन द्वारा चतुर्मुख कूप का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इसी कूप के बराबर में लगभग एक बीघा बंजर भूमि पर कब्जा कर कब्रिस्तान में शामिल कर लिया था। लोगों की शिकायत पर एसडीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को तहसीलदार धीरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार सतेंद्र चाहर पुलिस बल के साथ पहुंचे। जमीन की नाप जोख कराई तो साफ हुआ कि एक बीघा सरकारी भूमि राजस्व रिकार्ड में बंजर भूमि के रूप में दर्ज है। निशान लगवाने के बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर भूमि को कब्जा मुक्त कर दिया। तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस भूमि पर लगभग 15 वर्ष से कब्जा था। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। उनकी तरफ से आगे की कार्रवाई के निर्देश मिलेंगे।

ये भी पढ़ें - संभल : 15 ई-रिक्शा किए सीज, 2.25 लाख जुर्माना वसूला

संबंधित समाचार