लखीमपुर खीरी: कोतवाली के पास घर से नकदी व 25 लाख के जेवर चोरी

मैगलगंज, अमृत विचार। चोरों ने अब थाना मैगलगंज क्षेत्र में भी दस्तक दे दी है। सोमवार की रात कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर स्थित गांव धर्माखेड़ा के एक घर में घुसे चोर 36 हजार रुपये की नकदी और करीब 25 लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। उधर मंगलवार की सुबह घटनास्थल से कुछ दूरी पर बने पैरों के निशानों को मिटाते हुए ग्रामीणों ने दो संदिग्धों को दबोच लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
गांव धर्माखेड़ा निवासी पिल्लू मिश्रा ने बताया कि वह चार भाई हैं। माता-पिता के साथ सभी भाइयों का संयुक्त परिवार है और एक ही मकान में रहते हैं। रोज की तरह सोमवार की रात करीब एक बजे तक परिवार के लोग जागते रहे। इसके बाद सभी लोग सो गए। रात में किसी समय पड़ोसी के मकान की छत के सहारे चोर उनके घर में घुस आए। कमरों के अंदर रखी अलमारी, बक्सों आदि का ताला तोड़ दिया और 36 हजार रुपये की नकदी समेत घर में रखे सभी भाइयों और मां के जेवरों को मिलाकर करीब 25 लाख रुपये के जेवर चोर चुरा ले गए। घटना की जानकारी सुबह करीब चार बजे हुई। कमरों के दरवाजे खुले देख उनके होश उड़ गए। जब कमरों में गए तो देखा सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी व बक्सों के ताले टूटे थे। उनमें रखे जेवर और नकदी गायब थी।
उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर हुई वारदात से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस छानबीन कर रही है। दो संदिग्ध मिले हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
उधर मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की नजर घटनास्थल के कुछ दूरी पर कच्ची जमीन पर बने पैरों के निशानों को मिटा रहे दो युवकों पर पड़ी। ग्रामीणों ने दोनों को घेर कर दबोच लिया। ग्रामीणों ने दावा किया है कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में ग्रामीणों से घटना में शामिल होना कबूल किया है। साथ ही अपने एक अन्य साथी का भी नाम बताया है। ग्रामीणों ने दोनों संदिग्धों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।