कानपुर: HBTU में नए सत्र से शुरू होंगे तीन नए कोर्स, 15 जून तक युवा कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
38 सीटों के लिए युवा करेंगे दावा, आवेदन शुरू
कानपुर, अमृत विचार। हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय इस सत्र से तीन नए कोर्स युवाओं को ऑफर कर रहा है। इन कोर्स के लिए पंजीयन व आवेदन शुरू हो गए हैं। युवा 15 जून तक आवेदन कर सकेंगे। ऑफर होन वाले कोर्स में एमएससी बॉयोटेक्लॉजी, बायोकैमिकल व एमटेक सट्रक्चचर इंजीनियरिंग शामिल हैं। विश्वविद्यालय की ओर से एमएससी बॉयोटेक्लॉजी में 38 सीटे व बायोकैमिकल में 38 सीटों पर प्रवेश लिए जा रहे हैं।
इसी तरह एमटेक सट्रक्चचर इंजीनियरिंग में 18 सीट पर प्रवेश लिए जाएंगे। विवि की ओर से एमएससी बॉयोटेक्लॉजी, बायोकैमिकल के प्रवेश विवि की ओर से सीयूईटीपीजी के जरिए प्रवेश लिए जा रहे हैं। इन कोर्स ऐसे युवा आवेदन कर सकेंगे जिनके अंक स्नातक में 55 फीसदी या उससे अधिक हैं। विवि की ओर से शुरू किए गए कोर्स में एमटेक सट्रक्चचर इंजीनियरिंग खासतौर पर सिविल इंजीनियरिंग के छात्र किसी भी योजना के स्ट्रक्चर संबंधी पढ़ाई कर सकेंगे।
इनमें प्रोटोटाइप मॉडल और उसके शोध की राह भी विवि में सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए खुल गई है। पहले यह सुविधा विवि में नहीं थी। इस कोर्स को करने के लिए युवाओं को दूसरे विवि की ओर से रुख करना होता था। अब युवाओं के लिए इस कोर्स की सुविधा होने से सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को काफी लाभ हुआ है।
विवि में शुरू हुए नए कोर्स के बारे में विवि के डीन एकेडेमिक प्रो ललित कुमार सिंह ने कहा कि तीनो नए कोर्स के लिए युवा ऑनालाइन पंजीयन व आवेदन कर सकते हैं। यदि युवाओं को नए शुरू हुए कोर्स के बारे में किसी तरह की जानकारी विवि की वेबसाइट में वे देख सकते हैं।
बीटेक में प्रवेश शुरू
हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से बीटेक में प्रवेश शुरू हो गए हैं। विवि की ओर से बीटेक में 912 सीटों पर प्रवेश लिए जा रहे हैं। छात्रों को सीटें ऑफर होने के बाद अब युवा अपनी रैंक के अनुसार पंजीयन व आवेदन कर सकेंगे। छात्र विवि में बीटेक में प्रवेश लेने के लिए पोर्टल पर पंजीयन व आवेदन करना होगा। पंजीकरण के बाद ही वे प्रवेश प्रक्रिया के लिए पात्र हो सकेंगे।
