प्रयागराज में शादी समारोह में चल गोलियां : दो युवक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Firing at wedding ceremony : प्रयागराज के जयंतीपुर में स्थित श्रीराम वाटिका में सोमवार देर रात एक विवाह समारोह में गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस घटना में दो युवक, महेंद्र सिंह और राज सिंह घायल हो गए। विवाद की जड़ गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते दो पक्षों में मारपीट और फिर गोलीबारी में बदल गया।

गोलीबारी के बाद मची अफरा-तफरी

स्थानीय लोगों ने बताया कि शादी समारोह में गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। लोग बुरी तरह घबड़ा गए और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। गोलीबारी के दौरान महेंद्र सिंह के हाथ और ठुड्डी में और राज सिंह की पीठ में गोली लगी।

पुलिस ने की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही धूमनगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ और घटना की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी घटना की सच्चाई पता लगाई जा रही है, जिससे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले पक्ष के कई लोग फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

शादी समारोह में गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने बताया कि शादी की खुशियां मातम में बदल गईं जब अचानक गोलियां चलने लगीं। पुलिस ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में दहेज उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज, तीन तलाक का आरोप

संबंधित समाचार