छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की marriage system में बड़ा बदलाव, 1100 रु से ज्यादा नजराना नहीं ले सकेंगे मौलवी
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने मुस्लिम निकाह पद्धति में बड़ा बदलाव करते हुए आदेश जारी किया है कि निकाह पढ़ाने वाले इमाम या मौलवी 1100 रुपए से अधिक का नजराना या उपहार नहीं ले सकेंगे। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने मंगलवार को यह आदेश सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों के मुतवल्लियों को भेजा।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में शिकायतें मिली थीं कि कुछ मौलवियों ने अधिक नजराना नहीं मिलने पर निकाह पढ़ाने से इनकार कर दिया। एक मामले में 5100 रुपए नजराना न मिलने पर मौलाना निकाह स्थल से लौट गए थे। ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया गया है। डॉ. राज ने बताया कि इस आदेश का मकसद निकाह को सरल बनाना है, जैसा कि शरीयत में निर्देशित है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई मौलवी या इमाम इस आदेश का उल्लंघन करते हुए नजराने के रूप में 1100 रुपए से अधिक मांगता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश भर में लगभग 800 से अधिक इमाम-मौलाना इस आदेश के दायरे में आयेंगे जो निकाह की प्रक्रिया पूरी करते हैं।
ये भी पढ़े : रेत माफिया की रिपोर्टिंग पर मारपीट, पत्रकारों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
