Parliament Monsoon Session : 21 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद के मानसून सत्र का आगाज, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने दी जानकारी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई को शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने इन तारीखों की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि इन सिफारिशों को राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। मानसून सत्र में ऑपरेशन सिन्दूर और आपातकाल के 50 वर्ष पूरे पर विशेष चर्चा होने की संभावना है। 

रीजीजू ने मानसून सत्र की घोषणा ऐसे समय में की है जब विपक्षी दलों के नेता ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करने के लिए सरकार से विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए हर सत्र विशेष सत्र है।’ रीजीजू ने कहा कि मानसून सत्र में नियमों के तहत सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि दोनों सदनों की कार्य मंत्रणा समिति उन मुद्दों पर निर्णय लेगी जिन पर चर्चा होनी है। 

सूत्रों के अनुसार सत्र के दौरान न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के सरकारी आवास पर बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने के मामले में उनके खिलाफ महाअभियोग प्रस्ताव लाये जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यदि प्रस्ताव लाने का निर्णय होता है, तो उसे इसी सत्र में लाया जाएगा। विपक्ष ने ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर संसद का विशेष सत्र लाने की सरकार से मांग की थी।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की marriage system में बड़ा बदलाव, 1100 रु से ज्यादा नजराना नहीं ले सकेंगे मौलवी

संबंधित समाचार