प्रयागराज : आदिवासी सभ्यता के लोकनायक बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर बुलंद करेंगे आवाज
Martyrdom Day of Loknayak Birsa Munda : भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस 9 जून को कोरांव तहसील प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज के सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव उपस्थित रहेंगे। साथ ही पूर्व सांसद सोनभद्र लालचंद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
इस दौरान तहसील कोरांव में व्याप्त भ्रष्टाचार और लेखपालों द्वारा वादकारियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार के मुद्दे पर पूर्व विधायक रामकृपाल अपनी आवाज उठाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो तहसील के घेराव की रणनीति भी बनाई जाएगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम नारायण मौर्य, आनंद प्रकाश शुक्ला, शंकर लाल आदिवासी, गायत्री प्रसाद शर्मा, अरुण कुमार त्रिपाठी और श्यामा कान्त त्रिपाठी भी उपस्थित रहेंगे।
भगवान बिरसा मुंडा एक महान आदिवासी नेता थे जिन्होंने अपने जीवन को आदिवासियों के अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी और आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए काम किया। आज भी उनकी शहादत को याद किया जाता है और उनके आदर्शों को अपनाने की बात की जाती है।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में पुल निर्माण में लापरवाही, नाबालिग मजदूर काम करते मिले
