Villagers' warning : मानकविहीन कार्यों के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन शुरू
अमृत विचार : बाराबंकी में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चल रही योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश सामने आने लगा है। भाकियू. (धर्मेंद्र) व श्रीराम सेवा समिति के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की शुरुआत की गई।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि "हर घर नल, हर घर जल" योजना के अंतर्गत पाइपलाइन डालने, टंकी, पंप हाउस, बाउंड्री वॉल और सीसी रोड मरम्मत आदि के कार्यों में भारी अनियमितताएं बरती गईं। इब्राहिमाबाद, जमोली, भानपुर, दुल्लापुर, किठैयां, बबुरी, भोरहेमऊ, और चौरी जैसे गांवों में घटिया निर्माण कार्यों की लगातार शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों पर जल निगम ग्रामीण बाराबंकी के अधिशासी अभियंता ने अपनी टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया था। इब्राहिमाबाद में पंप हाउस की बाउंड्री में रद्दा मानक से कम पाया गया, जमोली में घटिया ईंटों से निर्माण और कमजोर प्लास्टर मिला, जबकि दुल्लापुर में सीसी रोड की मरम्मत मिट्टी पर सीधा पतला लेपन कर की गई थी।
प्रदर्शनकारियों की मांग
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बार-बार की शिकायतों के बावजूद जल निगम द्वारा मानकविहीन कार्य करने वाली कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके विरोध में आज से धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। जल निगम के अधिशाषी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विभाग के अवर अभियंता ने धरनाकारियों से मुलाकात की है, शीघ्र प्रदर्शन समाप्त कराने का प्रयास है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई और मानकविहीन कार्यों की मरम्मत नहीं होती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी जल निगम बाराबंकी व प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़ें:-The teenager raped : घर में अकेली युवती से किशोर ने किया दुष्कर्म
