Bareilly: हाफिजगंज में अपहरण के बाद युवती से दो युवकों ने किया गैंगरेप
बरेली, अमृत विचार। हाफिजगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का कुछ लोगों ने नशा सुंघाकर अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे सीबीगंज थाना क्षेत्र के दो गांवों में ले गए और वहां सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद युवती घर पहुंची तो परिजनों ने थाना हाफिजगंज में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि 31 मई की रात में वह अपने पिता की दुकान से सामान लेकर घर वापस लौट रही थी। रास्ते में उसका पड़ोसी गुड्डू व उसके साथ कुछ अज्ञात लोग मिल गए और मुंह पर कपड़ा रखकर बेहोश कर दिया। पीड़िता ने बताया कि जब उसे होश आया तो वह सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में थी। जिस मकान में उसे रखा गया, वह आरोपी के रिश्तेदार का है। आरोप है कि वहां उसके साथ दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
आरोपियों ने पीड़िता को दी धमकी
युवती ने बताया कि रिश्तेदार के घर पर दुष्कर्म करने के बाद आरोपी उसे दूसरे गांव ले गए। वहां भी दुष्कर्म किया। वहां आरोपियों ने धमकी दी कि यदि कहीं भी शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर युवती अपने घर पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद परिजन युवती को लेकर थाना हाफिजगंज पहुंचे और गुड्डू व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
दुष्कर्म के बाद चलती रही पंचायत
मुकदमे से बचने के लिए आरोपी व उसके परिजनों के बीच गांव के कुछ लोग पंचायत करा रहे थे, लेकिन युवती के परिजनों ने पंचायत की राय के अनुसार आरोपी से शादी करने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर हाफिजगंज पवन कुमार सिंह ने बताया कि वह आरोपियों को तलाश कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजेगी।
