मुरादाबाद : जेवरों के विवाद में परिवार में मारपीट, युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मृतक की पत्नी ने लगाया हत्या का आराेप, तहरीर दी

डिलारी, अमृत विचार। जेवर खो जाने के विवाद में परिवार में मारपीट में युवक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने ससुराल वालों पर हत्या का आराेप लगा तहरीर दी। वहीं पुलिस ने जहर खाने से मौत की बात कही है। जांच की जा रही है।

गांव रहटा माफी निवासी अंकित की पत्नी नीलू ने बताया कि अलमारी से उसके जेवर गायब हो गए थे। उसने मंगलवार की रात ससुराल वालों से जेवरों के बारे में पूछा। ससुराल वाले भड़क गए और उसे पीटने लगे। उसे बचाने पहुंचे उसके पति को भी पीटना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि पिटाई से उसके पति की मौत हो गई। उसने पुलिस को सूचना देनी चाही तो जान से मारने की धमकी दे सास, ससुर, देवर आदि ने चुप करा दिया और समझौते का दबाव बनाने लगे। बुधवार की सुबह नीलू के मायके वाले रहटा माफ़ी पहुंचकर हंगामा करने लगे। नीलू ने थाना डिलारी में सास, ससुर, देवर, देवरानी, ननद पर हत्या का आराेप लगा तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

थाना प्रभारी डिलारी मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात मामूली बात पर अंकित का उसके माता-पिता, भाई,बहनों से झगड़ा हो गया था जिससे आहत होकर अंकित ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली जिसकी मौखिक सूचना मिली है। तहरीर आने पर घटना की जांच की जाएगी। तथ्यों के अनुसार मुकदमा दर्ज कर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल में बढ़ी सतर्कता

संबंधित समाचार