मुरादाबाद : कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल में बढ़ी सतर्कता
केंद्र सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइंस जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
मुरादाबाद, अमृत विचार। देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय ने सतर्क रहने की गाइडलाइंस जारी की है। इसके बाद स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिला अस्पताल में सतर्कता बरती जा रही है। चिकित्सकों को मरीजों को कोविड से संबंधित सावधानियों की जानकारी देने के लिए निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी ने दिया है। कोविड के लक्षण दिखने वाले मरीजों की जांच कराने के बाद ही इलाज करने के लिए कहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि यह माइल्ड वायरस है। इसके लक्षणों में खांसी, जुकाम, बुखार और निमोनिया शामिल हैं। अस्पताल में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिला व महिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट मौजूद हैं। इनका नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है। जिला अस्पताल में 10 बेड और सीएचसी में पांच-पांच बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ऑक्सीजन सपोर्ट से लेकर वेंटिलेटर व अन्य उपकरणों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि शासन के निर्देश पर ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर व अन्य उपकरण चेक किए, सभी दुरुस्त हैं। अस्पतालों व स्टोर में सभी सभी दवाएं उपलब्ध हैं। सीएचसी, पीएचसी व एडीशनल पीएचसी को मिलाकर 444 बेड हैं। कोरोना के इस वायरस का प्रसार अधिक हो सकता है, लेकिन अभी तक घातकता अधिक सामने नहीं आई है। देश में कहीं से भी मृत्यु के कोई मामले सामने आ रहे हैं तो उनमें ज्यादातर क्रानिक बीमारियां वजह निकल रही हैं।
ऑक्सीजन की व्यवस्था
कोरोना के मरीजों को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है। दूसरी और तीसरी लहर में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत रही थी। ऐसे में कई कोरोना मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिली। हालांकि, जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगा है। इस प्लांट से प्रति मिनट एक हजार लीटर ऑक्सीजन सप्लाई होती है।
आंकड़ों पर एक नजर
- नौ सीएचसी में 270 बेड की उपलब्धता
- 30 अतिरिक्त पीएचसी पर चार-चार बेड की उपलब्धता
- 27 नगरीय पीएचसी पर दो-दो बेड की उपलब्धता है
यह बरतें सावधानियां
- सार्वजनिक स्थानों पर खासकर भीड़ वाले क्षेत्रों में मास्क जरूर पहनें।
- हाथों की स्वच्छता के लिए हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं या हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें।
- बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें या अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में पहुंचकर इलाज कराएं
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : महानगर में चली निगम की जेसीबी, हटाया अतिक्रमण
